Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 26, 2022 | 10:47 PM
972
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के तरयासुजान पुलिस ने दो शातिर अंतरप्रांतीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से दो लग्जरी वाहन को बरामद करते हुये उन्हें जेल भेज दिया ।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में एंव अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग पुलिया से एक अदद स्कार्पियों चोरी की व डिबनी बंजरवा से एक अन्य स्कार्पियों जिसका दस्तावेज कूट रचित तरीके से तैयार करावाकर उपयोग किया जा रहा था उसको बरामद कर अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तो धर्मेन्द्र कुमार पुत्र होरिल माझी निवासी जामू बाजार थाना जामू बाजार जनपद सिवान बिहार, पवन कुमार पुत्र सुरेन्द्र माझी निवासी मीरगंज थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार, जय प्रकाश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी डिबनी बंजरवा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगणों द्वारा अन्य जनपद से भी चार पहिया वाहन चोरी कर उनका नम्बर प्लेट बदलकर उपयोग करते हैं ।
अपराध करने का तरीका: अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पहले रियासी इलाको से गाड़ी चोरी करते हैं उसके बाद उसका नम्बर प्लेट बदलकर उपयोग करते हैं एवं कम दामों पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उचित मूल्य पर बेच देते हैं।
01.एक अदद महिन्द्रा स्क्रापियों सफेद रंग वाहन संख्या BR 31 PA 2483 चेचिंस नं0- MA1TA2WGXH2E45536
02.एक अदद महिन्द्रा स्क्रापियों सफेद रंग वाहन संख्या UP57 N 1112 चेचिसं नं0- MAITA2GKC2F53320
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी तरया सुजान,व0उ0नि0 राजप्रकाश सिंह , उ0नि0 राजकुमार बरवार चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा,.प्रशिक्षु उ0नि0 रुपेन्द्र पाल ,हे0का0 रंगबहादुर सिंह,का0 पंकज चौधरी , का0 इन्दल चौहान , का0 कृपाशंकर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान