Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 4, 2021 | 2:38 PM
1015
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। पडरौना तहसील क्षेत्र के मिठहा माफी गांव के ग्रामीणों ने खलिहान की जमीन में गांव के कुछ लोगो द्वारा अबैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र सौप अबैध कब्जा धारियों से उक्त खलिहान को खाली कराने की मांग की है।
उक्त गांव निवासी कमलेश पुत्र चन्द्रिका व मुन्ना पुत्र उदयभान आदि ने तहसील दिवस में अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव में गाटा संख्या 836/919 रकवा 0.069 हैक्टेयर भूमि खलिहान की है जिस पर गांव के ही कुछ लोग अबैध रूप से कब्जा कर गन्ना आदि फसल बो रहे है जबकि उनके विरुद्ध तहसील न्यायालय में धारा 67 की भी कार्यवाई चली है लेकिन मामला सिफर ही रहा।जिससे ग्राम बसियो में काफी रोष व्याप्त है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना