कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)।मंगलवार को अभिहित अधिकारी मानिक चन्द सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश एवं आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद कुशीनगर में सरसों के तेल एवं दालों की निमार्ण इकाईयों/थोक विक्रय प्रतिष्ठानों/फुटकर दुकानों के सतत निरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त के क्रम में उन्होंने बताया कि आज दिनांक 27.07.2021 को जनपद में कुल-15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान अधोमानक/मिथ्याछाप होने के संदेह के आधार पर 03 दाल का नमूना संग्रहित किया गया।
अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जॉच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दौरान टीम में अन्जनी कुमार श्रीवास्तव,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,व मनोज कुमार श्रीवास्तव,बृजेश कुमार, सतीश कुमार,अमित कुमार राना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे।उक्त अभियान अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…