Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 13, 2021 | 9:23 PM
590
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।अखण्ड हरिकिर्तन से भगवान की भक्ति और जीवन में शान्ति मिलती है,मनुष्य का मन स्वच्छ व हृदय साफ होता है। उक्त बातें सांसद विजय दुबे ने शुभारंभ करते हुवे कहीं श्रीहरी अखण्ड किर्तन की अमृत वर्षा जंगल कुरमौल निकट पंचायत भवन के बगल में हर साल की भाती इस वर्ष भी बिशाल अखण्ड श्रीहरी किर्तन का आयोजन किया गया है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दुबे,व विशिष्ट अतिथि हिंदुयुवा वाहिनी जिला महामंत्री फुलबदन कुशवाहा,मण्डल अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, अंकुर पाण्डेय,जयप्रकाश गुप्ता,संदीप गुप्ता, हृदेश कुशवाहा,राजेश गुप्ता,रामजीत चौहान,जयलाल चौहान,जयनरायन गुप्ता,रामायण,शत्रुघ्न गुप्ता,घनश्याम,रामु चौहान,छोटेलाल चौहान,मुरारी गुप्ता,शिवम् गुप्ता,पप्पू चौहान,पदिनेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना