Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 17, 2023 | 6:04 PM
1788
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। बा-अदब-बा मुलाहिज़ा होशियार! कुशीनगर पुलिस के कप्तान “धाकड़” धवल की रडार पर आने के बाद 15 अपराधियों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अपराधियों की नकेल कसने की कवायद जिले में लगातार जारी है। एसपी धवल जायसवाल ने बुधवार को विभिन्न अपराधों में शामिल 15 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट संबंधित थानों में खुलवाया। इसमें सर्वाधिक चार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट पडरौना थाने में और दो-दो तुर्कपट्टी, तरयासुजान व चोराखास थाने में खोली गई।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि बुधवार को जिन 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उसमें चोरी, अवैध शराब, जहरीली शराब, गांजा तस्करी, आर्म्स एक्ट, गौवध, लूट आदि घटनाओं को कारित करने वाले अपराधी शामिल है। हिस्ट्रीशीट के माध्यम से अब इन शातिर अपराधियों की निगरानी आसानी से की जा सकेगी।
मेराज अहमद पुत्र किसामुद्दीन सा० बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पड़रौना, कलीम पुत्र नैमुल सा) बसहिया बनवीरपुर थाना को. पड़रौना, लल्लन कुशवाहा पुत्र स्व. टीका कुशवाहा सा. जंगल बनवीरपुर थाना को. पड़रौना, देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दीपू पुत्र अवधेश कुमार सिंह सा. शिवसागर कालोनी छावनी थाना को0 पड़रौना, अलाउद्दीन उर्फ रायफल पुत्र नूर आलम सा. गड़हिया थाना तुर्कपट्टी, अनीश सिंह पुत्र पवहारी सिंह सा. किसुनदास पट्टी थाना तुर्कपट्टी, संदीप सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह सा. मुन्डेरा बाबु, विरेन्द्र सिंह पुत्र शिवधर सिंह सा थरूआडीह वार्ड नं-17 थाना को0 हाटा, राजा अंसारी पुत्र याकूब अंसारी सा० न०पंचायत दुदही वार्ड नं-12 अटल नगर थाना विशुनपुरा, पप्पू यादव पुत्र शंभु यादव सा झड़वा थाना तरयासुजान, अभिमान सिंह पुत्र राजनरायन सिंह सा0 जवही नरेन्द्र थाना तरयासुजान, गोलू उर्फ हण्टर उर्फ हरिकेश गिरी पुत्र ओमप्रकाश गिरी सा० भैसहा सद टोला थाना कसया, साहब हुसैन पुत्र इसरायल अंसारी सा बलियवा थाना चौराखास, सुनील जायसवाल पुत्र सम्पत जायसवाल सा0 बनकटा बाजार थाना चौराखास, बकारूउल्लाह पुत्र नूरूल हसन सा० पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस चौरा खास तरयासुजान तुर्कपट्टी पड़रौना