Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 11, 2023 | 5:25 PM
976
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। स्थानीय पुलिस का मीडिया सेल केवल खबरों की अदान प्रदान ही नहीं करता,बल्कि पर्दे के पीछे से सक्रिय पुलिसिंग में भी अपना धाक जमा रहा है। अपनो से बिछड़ो को मिलना,चुनाव में अहम भूमिका निभाना,अफवाहों पर अंकुश लगा कर शांति माहौल कायम रखना। इन सभी कार्यों के लिए कुशीनगर में एसपी धवल की सोसल मीडिया सेल सजगता के साथ 24×7 मुस्तैद है ,यही वजह है की ट्विटर पर इसकी फ्लोवर की सख्या अधिक बताई जाती है। यह सेल जिले में पुलिस अधीक्षक की तीसरी आंख बन कर कार्य कर रही है।
यह है मीडिया सेल के सजग कर्मी: निरीक्षक प्रमोद कुमार सोसल मीडिया सेल के प्रभारी है। उप निरीक्षक भूपेंद्र दुबे पी आर ओ,आरक्षी विरेन्द्र कुमार, आरक्षी अमलेश यादव,आरक्षी सत्यम पांडेय, आरक्षी नीरज यादव तैनात है, यह टीम ट्विटर, फेसबुक, ईस्टरा ग्राम, कु एप, यूटूयूब,के साथ ही जिले के सभी थानों पर संचालित डिजिटल वेलन्टीयर ग्रुप आदि के माध्यम से अराजकतत्वों पर अपनी पैनी दृष्टि चौबीस घंटे बनाए रहती है।
निगरानी और निस्तारण है पहचान: इंटरनेट पर मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण,साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली अराजक पोस्ट पर विधिक कार्यवाही के लिए टीम हमेशा तत्पर रहती है।टीम को यह सुनिश्चित करना रहता है की अफवाह,भ्रामक, सूचनाओं, पर निगरानी रख कर उनका खंडन कर उनके ऊपर बिधिक कार्यवाही हो सके। साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो की अकाउंट का रिपोर्ट भी कराया जाता है।
आम लोगो में जागरूकता: सोसल मीडिया सेल समय _समय पर मिथ्या सोसल साईट पर आने वाले सूचनाओं के प्रति लोगो को जागरूक कर शांति ,अमन चैन कायम रखने महत्ती भूमिका अदा की जाती है।
बाहरहाल जनपद के सोसल मिडिया सेल अपने कर्तव्यों के प्रति पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के निर्देशन में खरा उतरते हुए उनकी तीसरी आंख बन कर कार्य कर रही है। जो काबिले तारीफ़ है!
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना