News Addaa WhatsApp Group link Banner

IPS Dhawal Jaiswal/कुशीनगर: सौम्य चेहरे के पीछे फौलाद सी सख्ती रखते है ‘धवल जयसवाल’

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Apr 30, 2022 | 5:51 PM
1971 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

IPS Dhawal Jaiswal/कुशीनगर: सौम्य चेहरे के पीछे फौलाद सी सख्ती रखते है ‘धवल जयसवाल’
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कौन क्या कर रहा है, ख़द करते है मॉनिटरिंग
  • महज पन्द्रह दिनों में अपराधियों की स्पाइन में भर दी है कंमकपी
  • पशु तस्करों पर नकेल कसने की हो रही है कार्यवाई

कुशीनगर। आम आदमी के दिमाग मे पुलिस की छबि बनी रहती है रूखा व्यक्तित्व, भृकुटी तनी हुई, रौब के साथ बात करना या दिखना। यह पुराने जमाने की ट्रेनिग में शायद बताया जाता था,की आपको खास शैली में जनता के सामने जाना है।क्यो की अपराधियो को टेकल करने के लिये यही स्टाइलिश मुफ़ीद है। पुलिस का एक ऐसा ही मानवीय चेहरा वर्तमान में भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर को धवल जयसवाल (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के रूप में मिला है।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

चित्रकूट के एसपी रहे धवल जयसवाल ने बीते सोलह अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर का कार्य भार ग्रहण किया। सुनने में मिलता है कि इन्हें यहाँ क्राइम कंट्रोल के लिये लाया गया। कुशीनगर जिला के पुलिस प्रमुख बनने के बाद इन्होंने अपराधियों को निशाने पर ले लिया, दर्जनों से ज्यादे महानुभाव गैंगस्टर एक्ट के चपेट में आ गये,अब उनकी जिंदगी के दिन सीमित होकर रह जाएंगे,इनमें हत्या, हत्या की प्रयास,लूट, रंगदारी,आर्म्स एक्ट के साथ ही साथ अबैध कारोबार में लिप्त वाले लोग है । यही वजह है की अपराधियो में हड़कंप मच गई है,औऱ अपराध कम होने लगे है। ऐसी ताबड़तोड़ कार्यवाई इधर कुछ दिनों से देखने-सुनने को नही मिल रही थी। सर्वाधिक कार्यवाईया पशु तस्करों पर हुई है,जिसमें बे – जुबान गो बंश को तस्करो के हाथों से मुक्त कराते हुए पशु तस्कर दबोचे गये है। उनका कहना है की ये तो अंतहीन काम है ,लेकिन अबैध कारोबार में लिप्त लोगो पर अंकुश कायम करना मेरे एजेंडे में है।यहा ऐसे लोगो की संख्या में बेशुमार है,इस पर काबू कायम कर सरकार की मंशा को सफल करना मेरी प्रथमिकता में है। धवल जयसवाल 2016 बैंच के आइपीएस अधिकारी है। आप पहली बार देखेंगे तो लगेगा की यह परंपरागत पुलिस अधिकारी है ही नही। स्मार्ट व सुदर्शन व्यक्तित्व उनकी पहचान है,लेकिन पैनी नजर रखते है तो इस सौभ्य चेहरे के पीछे अपराध से लड़ने की फौलादी तबियत भी देख सकते है। धवल जयसवाल केवल कुशीनगर में ही कड़क कार्यवाई नही कर रहें है। ये चित्रकूट में भी अपनी कार्यवाई के चलते ही प्रकाश में आये थे। अपराधियों के नेक्सस को अच्छी तरह पहचानते है ये कहते है! अपराधियों व गलत कार्यो के बढ़ावे देने वाले संजाल को तोड़ने के फेरे में हु,इन्हें ध्वस्त कर के ही रहुगा। यह जनपद बिहार प्रदेश का सीमाई है, यहा तस्करी और अपराध पर प्रभावी पूर्ण नियंत्रण करना मेरा मिशन है।

यहाँ यह बता देना लाजमी होगा की इनकी पन्द्रह दिनों की कार्यकाल में जिला पुलिस इतनी सक्रिय भूमिका में अपने कार्यो की अंजाम दे रही है की जिले के तीन थाना क्षेत्र क्रमशः कसया में पुलिस से पशु तस्करों से मुठभेड़,जबाबी कार्यवाई में शातिर पशु तस्कर को दबोचने में कामयाबी वही थाना अहिरौली बाजार व तरयासुजान में अंतरराज्यीय टप्पेबाज, लुटरे से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के दबोचने की सराहनीय कार्य हुआ है। इतना ही नही लगभग सौ से ज्यादे गो बंश को पशु तस्करों से मुक्त कराते हुए दो दर्जन पशु तस्करों को दबोचने की कार्यवाईया जिले के पुलिस द्वारा किये गए है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking