Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 10, 2021 | 7:48 PM
614
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद के पडरौना तमकुही मार्ग से लक्ष्मीपुर से होते हुए जंगल सिसवा बाजार,जंगल लुअठहां होते हुए बिहार को जोड़ने वाली मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह टूटकर खराब हो चुकी है, जिसे लोगों के आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अनगिनत बार क्षेत्रीय सांसद, विधायक समेत जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिला है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये सड़क लगभग 1.5 किमी पडरौना विधान सभा में पड़ती है। जिसके विधायक कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हैं, उनके समक्ष भी ग्रामीणों ने इसे बनाने के लिए उनका भी ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन नतीज़ा हमेशा की तरह आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, सांसद देवरिया डॉ रमापति त्रिपाठी समेत सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन हमेशा की केवल आश्वासन ही मिला है जबकि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। बताते चलें कि ये सड़क पूर्व विधायक सेवरही आनंद शर्मा द्वारा अपने निधि से सन 2,000 में बनवाया था। जो कि 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक न तो कोई जनप्रतिनिधि इसका सुध लिया है ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी सुधि ली है। आलम यह है कि इस समय इस सड़क से निकलने पर हमेशा किसी बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है क्यूंकि ये सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और जगह-जगह जलजमाव बना हुआ है जिसे अंदाजा लगना मुश्किल है कि गड्ढा कितनी बड़ी या छोटी है। जिसे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, ग्रामीण काफी मुश्किलों का सामना करते हुए किसी तरह इस रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों में मुख्य रूप से राजेंद्र धानुख, निजामुद्दीन अंसारी, बहारन प्रसाद, सत्यनारायण कुशवाहा, डॉ अभ्युदय कुमार, सिंघासन प्रसाद, पप्पू मद्धेशिया, अफलातून अंसारी, समाजसेवी तजमुल हुसैन समेत आदि लोगों ने पुनः जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने की मांग की है जिसे कि जल्द से जल्द इसका निर्माण हो सके। वहीं ग्राम प्रधान बंगालीपट्टी विद्यासागर, सिसवा प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव, जंगल पचरुखिया प्रधान प्रतिनिधि केशव गुप्ता व जंगल लुअठहां प्रधान प्रतिनिधि नियाजुदिन अंसारी ने कहा कि ये सड़क बद से बदत्तर हो चुकी है जिसे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है हम सभी लोग जिम्मेदार व्यक्तियों से मिलकर जल्द से जल्द सही कराने का प्रयास करेंगे।
जबकि फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा का कहना कि मेरे संज्ञान में नहीं है लेकिन अब मैं इसे जल्द से जल्द सही कराने का प्रयास करता हूँ। जबकि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व सांसद कुशीनगर विजय दुबे, सांसद डॉ रमापतिराम त्रिपाठी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। जबकि पीडब्ल्यूडी एक्सईएन का कहना है कि अगर विधायक निधि से बनी है तो पीडब्ल्यूडी से बनती नहीं है ये आरएस वाले ही देखेंगे फिर भी मैं इसे कल दिखवाता हूँ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज