News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: जूनियर हैण्डबाल का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 3, 2022 | 9:00 PM
507 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: जूनियर हैण्डबाल का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। क्रीड़ाधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम –कुशीनगर के संयुक्त्त तत्वावधान में जूनियर हैण्डबाल बालक वर्ग का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता पं० दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 03/12/2022 को प्रात: 11:00 बजे किया गया |

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

जिसका उदघाटन श्री बी.एन. मिश्रा अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी वेटरन (क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रान्त,मंत्री) पडरौना कुशीनगर व श्री प्रवीन कुमार सिंह वरिष्ठ कोषधिकारी कुशीनगर व शैलेन्द्र दत्त शुक्ला प्रधानाचार्य हनुमान इण्टर कालेज पडरौना कुशीनगर के द्वारा पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यापण व दीप जलाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया | जिसमे जनपद की 08 टीमों ने भाग लिया 1- जवाहर नवोदय विद्यालय मिल्की कुशीनगर 2- लक्ष्मी इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल भिसवा सरकारी कुशीनगर 3- एस एस पब्लिक स्कूल भिसवा सरकारी कुशीनगर 4- उ० प्राथमिक विद्यालय पकड़ी वागार – I रामकोला कुशीनगर 5- उ० प्राथमिक विद्यालय पकड़ी वागार – II रामकोला कुशीनगर 6- स्पोर्ट्स स्टेडियम –कुशीनगर 7- उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रविन्द्रनगर धुस कुशीनगर 8- शकुन्तला इण्टर कालेज रविन्द्रनगर धुस कुशीनगर जिसमे विजेता जवाहर नवोदय विद्यालय 13 गोल व उपविजेता स्पोर्ट्स स्टेडियम –कुशीनगर 08 गोल कर दुसरे स्थान पर रही | इन सभी विजयी प्रतिभागियों को विजेता ट्राफी श्रीमती उपमा पाण्डेय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कुशीनगर के द्वारा दिया गया, तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 500/- प्रति खिलाड़ी 12 +1= 13 उपविजेता खिलाड़ियों 12 +1= 13 एवं निर्णायक 4x 400/- के हिसाब से उक्त्त खिलाड़ियों/ निर्णायक के खाते में पुरस्कार धनराशि आर०टी०जी०एस०/ एन०ई०एफ०टी० के माध्यम से खेल विभाग कुशीनगर द्वारा किया जायेगा |

इस अवसर पर मनीष गुप्ता एन० आई० सी० अधिकारी, दिवाकर मणि त्रिपाठी, हैण्डबाल प्रशिक्षक, धीरेन्द्र सिंह, जयशंकर मल्ल, अनिल मिश्रा, ज्ञानवर्धन, श्याम शर्मा, अजय कुमार, नीरज सिंह, ममता भारती, रामनाथ शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे | अंत में रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी कुशीनगर के द्वारा आये हुए सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया |

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking