Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 21, 2023 | 2:17 PM
566
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन ने आज मंगलवार को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र का औचक निरिक्षण स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओ को देखा l जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी में इमरजेंसी कक्ष, डॉक्टर कक्ष, एक्सरे कक्ष, महिला वार्ड, ओटी, दवा स्टोर,वार्डो में लाइट फैन,डॉक्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर आदि सहित सभी वार्डो का निरिक्षण किया l
इस दौरान केंद्र अधीक्षक डा. मार्कण्डेय चतुर्वेदी को स्वास्थ्य केंद्र में खामियों को दूर कर व्यवस्थाओ को सुदृढ़ करने का निर्देश दियाl मरीजों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत सुबिधाये मुहैया कराने का निर्देश दिया l स्वास्थ्य केंद्र को साफ व स्वच्छ रखते हुए डॉक्टरों व कर्मचारियों को समयानुसार ड्यूटी पर आने व मरीजों की जाँच व इलाज करने का भी निर्देश दिया l इस दौरान उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव डा.ओपी पाण्डेय, राजेश्वर मणि, विनोद, विमलेश दूबे आदि डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें l इसी क्रम में नगर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कसया का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और विद्यालय में मेनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बन रहे खाने का निरीक्षण किया व मेनू चेक किया l विद्यालय में चल रहें पठन -पाठन का कक्षाओं में जाँच कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली l इसी परिसर में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय व बीआरसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया l बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य को निर्देशित किया बच्चों का पाठ्यक्रम सामग्री, भोजन,डेक्स, बेंच आदि किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा स्मार्ट क्लासेज चलते रहना चाहिए l
इस दौरान उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव,राजस्व निरीक्षक बृजेश मणि, लेखपाल निलेश रंजन राव सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहें l
Topics: पड़रौना