कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय जनप्रतिनिधिगणों के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी गणों की उपस्थिति रही।
बैठक में जनप्रतिनिधिगणों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं से जनपद स्तरीय अधिकारीगण को अवगत कराया गया, व संबंधित मामले के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिकारीगणों को निर्देशित भी किया गया। उक्त बैठक में माननीय विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे के द्वारा बाढ़ खंड, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याओं पर वार्ता की गई। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। सफाई कर्मचारी का भी मुद्दा उठाया गया, माननीय जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उक्त मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में माननीय प्रतिनिधि सांसद देवरिया आंशिक कुशीनगर राधेश्याम पांडे द्वारा भी विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याएं उठायी गयी। इन मुद्दों को निस्तारित किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया।
कानून व्यवस्था संबंधित मामले से पुलिस कप्तान धवल जायसवाल को अवगत कराया गया तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कुछ मुद्दों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया से भी वार्ता की गई तथा जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें सभी मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि जनप्रतिनिधिगणों द्वारा लायी गयी समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लिया जाए उस पर निस्तारण हेतु यथाशीघ्र कार्य किया जाए। माननीय विधायक खड्डा ने बताया कि इस प्रकार जनपद स्तरीय अधिकारीगणों के साथ संवाद होना काफी महत्वपूर्ण है । संवाद की प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए जिससे जनता की समस्याओं से अधिकारीगण अवगत हो सके व शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कार्य हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडे व सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण तथा जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति रही।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…