कुशीनगर।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में आकांक्षी विकास खण्ड विशुनपुरा से सम्बंधित 75 बिंदुओं पर भरे जाने वाले डाटा फीडिंग के सम्बंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक दौरान प्रत्येक विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर डाटा फीडिंग किये जाने के सम्बंध में सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी गण लक्ष्य के सापेक्ष अर्जित किये गए पूर्ति के सम्बंध में स्वयं डाटा कनफर्म करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर से फीड कराएं। समीक्षा दौरान ज्यादातर विभागों का डाटा संदेहास्पद होने के कारण सभी को एक बार पुनः क्लियर कर के फीड कराए जाने का निर्देश दिए। इसी क्रम में विकासखंड अंतर्गत कुपोषित वच्चों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या, विद्यालयों में शौचालय की स्थिति, पंजीकृत गौ वंशो की संख्या, तालाबों के सुदृढ़ीकरण, मुद्रा लोन, जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, कौशल विकास योजना, सौभाग्य योजना, कॉमन सर्विस सेंटर, जल निगम, ब्लॉक में ग्रामसभाओं के घरों की संख्या आदि की डाटा फीडिंग के सम्बंध में एक-एक की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 15 लाख कार्ड बनने हैं जिसमे अभी तक मात्र 22 प्रतिशत के लगभग ही बन पाया है, जिसके लिए उन्होंने तेजी लाने का भी निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जिन जनपदों में शासन द्वारा एक्सपर्ट नियुक्त किये गए हैं उन जनपदों के अधिकारियों से भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त कर लें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेश पटारिया, डीएसटीओ डॉ0 मु0 नासेह, के साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, व अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…