Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 19, 2021 | 9:29 PM
1084
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सोमवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी कुशीनगर श्रीमती रश्मि मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2021- 22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11- 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन लॉक करने एवं छात्रों की छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारणी जारी की गई है जो इस प्रकार है
15.07. 2021 से 10.08.2021 तक-
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं भरकर/ अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना, समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक पाठ्यक्रमवार एफिलिएटिंग एजेंसी/ विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/ अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना।
11.08. 2021 से 03.09. 2021 तक-
संबंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11- 12 हेतु ) द्वारा शिक्षण संस्था पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित करना तथा उसकी प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना।
20.07.2021 से 28.08 2021 तक-
कक्षा 11- 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना। ( ऑनलाइन आवेदन छात्र /छात्राओं हेतु 20 जुलाई 2021 से 21 अक्टूबर 2021 तक अनवरत जारी रहेगा)
20.07.2021 से 21 08.2021 तक-
कक्षा 11- 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन एवं नवीनीकरण के अवशेष छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना।
Topics: सरकारी योजना