Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 30, 2022 | 7:53 PM
632
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सामाजिक वनीकरण, वृक्षारोपण, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तिकरण एवं उद्योग विभाग की आवश्यक समीक्षा बैठक सम्पन्न की गयी।
बैठक दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों की समस्याओं, मान्यता प्रकरणों, व इन्वेस्टमेंट सहित स्वरोजगार के सम्बन्ध में सभी से जानकारी लेते हुए कहा कि जिला प्रशासन से हर सम्भव मदद की जाएगी, जिस विद्यालय के सभी पेपर लीगल रूप में तैयार हैं उन्हें मान्यता सहित जो भी समस्याएं होगी शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा।
बैठक दौरान प्रबंधक गणों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे विद्यालय जाने हेतु कच्ची सड़क को पक्की रोड बनवाने, आदि से भी अवगत कराया गया, जिसे जिलाधिकारी ने सभी से लिखित रूप में आवेदन देने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को विद्यालय खोलना है लेकिन अभी तक आवेदन नही किया है उसे भी खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर ऑनलाईन की प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने वन विभाग की समीक्षा दौरान वृक्षारोपण के सम्बन्ध में अभी से कार्ययोजना बनाने सहित अन्य विभागों द्वारा होने वाले वृक्षारोपण हेतु सभी प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश डीएफओ को दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण दौरान 5 फिट से कम के पौधे नही लगेंगे इसके लिये अभी से प्राइवेट नर्सरी वालों से भी बात कर ली जाय। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों स्थित खेल के मैदानों के किनारे सहित अन्य प्लॉटों की सूची तैयार कर लेने, व सभी वीडियो के साथ बैठक कर लेने का भी निर्देश दिया गया। नमामि गंगे योजना की भी समीक्षा की गई व घाटों के किनारे निर्माण कार्यों/सुंदरीकरण, हेतु सभी विकास खंडों को टारगेट निर्धारित कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। घाटों पर आरती किये जाने के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों के साथ मिल कर प्रत्येक घाटों पर आरती/कीर्तन को शुरू कराने पर बल दिया गया। जनपद के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी सुविधाओं से संतृप्त करने के सम्बन्ध में जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी सहित परियोजना निदेशक को दिव्यांगों हेतु टॉयलेट के निर्माण कार्य को कल से ही शुरू किए जाने का निर्देध दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनो हेतु निर्मित होने वाले टॉयलेट में रैम्प सहित हैंडल भी लगवाया जाना है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता, के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनपद में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग से आवश्यक जानकारी लेने पश्चात जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि कोई उद्योग स्थापित करना चाहता है तो उससे एप्लीकेशन लेकर ऑनलाईन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं तथा ऋण स्वीकृति में आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत सभी बैंक प्रबंधकों, एनआरएलएम, लीड बैंक मैनेजर सहित सभी सम्बंधित के साथ एक आवश्यक बैठक शीघ्र कर ली जाय। इस अवसर पर डीएफओ अनिल श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, पीडी, बीएसए राम जियावन मौर्य, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार सहित सभी सम्बंधित गण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना