Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 14, 2023 | 4:02 PM
1035
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अंग्रेजी में एक कहावत है “LEAD BY EXAMPLE” आज वही देखने को मिला, विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें खुद कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने रक्तदान किया और फिर लोगो से रक्तदान करने की अपील की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है. इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है. इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सके. रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्त दान करें। ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके। रक्तदाता रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकते हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना