News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: प्रशासन के चुप्पी से फल फूल रहा है अबैध बालू का कारोबार

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Nov 18, 2021 | 4:41 PM
373 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: प्रशासन के चुप्पी से फल फूल रहा है अबैध बालू का कारोबार
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर। जनपद के हाटा तहसील क्षेत्र से होकर निकलने वाली छोटी गंडक नदी हाटा कोतवाली क्षेत्र के बनटोलवा, गडेरी पट्टी ,दुबौली कसया के चैनपुर कुरमौटा, सतुगढही एव रामकोला के परवरपार ,पुरैनी में बड़े पैमाने पर सफेद बालू खनन का अबैध कारोबार चल रहा है।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

छोटी गंडक नदी के बनटोलवा, गडेरी पट्टी ,दुबौली,परवरपार,चैनपुर कुरमौटा, सतुगढही सहित तमाम घाटो पर अबैध खनन, बिना रोक- टोक के माफियाओ द्वारा दिन दहाड़े बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अबैध खनन से जहा परवरपार के प्राचीन मंदिर का अस्तित्व खतरे में है वही नदी के किनारे पड़ने वाले हजारों एकड़ खेत भी ऊसर हो रहे है। जिसकी शिकायत किसानों द्वारा तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक दर्जनों बार की गई लेकिन हुआ क्या ढाक के तीन- पात इक्का- दुक्का छोटी कार्यवाही कर महज कोरमपूर्ती कर जिम्मेदार मौन धारण कर ले रहे हैं।एक तरफ जहां नदी का गिरते जलस्तर के कारण नदी तट के किनारे पड़ने वाले हजारों एकड़ जमीन बंजर होती जा रही है वहीं दुसरी तरफ नदी के आस -पास के किसानों के खेती बंजर होती जा रही है। वही बालू माफिया इस अबैध कारोबार से वर्षों से अपनी तिजोरियां भरने में जुटे हुए है।लम्बे समय से माफियाओ की गिद्ध दृष्टि छोटी गंडक के सफेद बालू पर लगी हुई है। योगी सरकार बनने के बाद लोगो को लगने लगा था कि इस कारोबार पर अंकुश लगेगा लेकिन यह कारोबार रुकने के बजाय और बड़े पैमाने पर फल -फूल रहा है।अबैध खनन को लेकर सफेदपोशों और पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। कार्यवाही न होने से माफियाओ का मनोबल सातवे आसमान पर है, अब सवाल यह है कि बालू खनन पर प्रशासन रोक लगा पाता है या यह कारोबार यू ही चलता रहेगा। इस सम्बंध में जिला खनन अधिकारी आर के सिंह का कहना है कि दो जिलों का प्रभार मिलने से तीन तीन दिन का समय ही दे पाते है।कल आएंगे तो घाटो को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking