कुशीनगर: नवागत जिलाधिकारी को कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 19, 2023 | 8:02 PM
629 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: नवागत जिलाधिकारी को कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत
News Addaa WhatsApp Group Link
  • जिलाधिकारी ने कर्मचारी समस्या पर समाधान करने का दिया आश्वासन

साखोपार/कुशीनगर।नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद व एन0एच0एम0 संघ कुशीनगर इकाई के पदाधिकरियो ने
बुके व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया एवं कर्मचारियों की समस्या पर पत्र दिया।

राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुनन्दन उपाध्याय ने पत्र देकर मांग किया कि पुरानी पेन्शन योजना वहाली के सम्बंध में आगामी 21 सितम्बर को जिला मुख्यालय विकास भवन पर किया जाना प्रस्तावित है जिसमें सहयोग की अपेक्षा है। एन0एच0एम0संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय ने एनएचएम संविदा कर्मचारियों की समस्याओ पर चर्चा किया,जिसपर जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने जल्द कर्मचारी संगठन के साथ बैठक कर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। एन0एच0एम0 संघ गोरखपुर के रीजनल अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव लड्डू ने नवागत जिलाधिकारी को नेक दिल व्यक्तित्व व कुशल प्रशासन की क्षमता व अनुभव वाला बताया तथा कहाकि इसका लाभ पूरे जनपद को मिलेगा ।

इस दौरान राजेश श्रीवास्तव ,पेंशन प्रभारी आशुतोष दुबे,ऑर0टी0 कुशवाहा, हर्षवर्धन राज,कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष सुमंत शुक्ला,डॉ0 वेदप्रकाश तिवारी,डा0 डी के गुप्ता,राजू यादव,ड़ा0 मधुसूदन मिश्र, डा0 सुबास यादव,अमित पाण्डेय आदि संघ के पदाधिकारी ने स्वागत किया ।

Topics: पड़रौना

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020