Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 5, 2023 | 3:49 PM
397
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। रोजगार मेला व प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन डूडा कुशीनगर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आज सम्पन्न किया गया । दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार अन्तर्गत हेल्थ केयर सेक्टर के जनरल ड्यटी असिस्टेन्ट (नर्सिंग सहायिका) में अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिन्हे प्रशिक्षणोपरान्त उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में मा० विधायक पडरौना सदर मनीष जायसवाल जी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपमा पांडेय, परियोजना अधिकारी डूडा व मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया के द्वारा प्रमाण-पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है, तथा लाभार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश यादव परियोजना अधिकारी डूडा, राजदीप यादव शहर मिशन प्रबन्धक, डूडा शेष मणि सिंह, सामुदायिक आयोजक, डूडा व प्रशिक्षण प्रदाता संस्था मन्नन देवी समाज सेवा संस्थान, कुशीनगर के नारायण दत्त तिवारी, प्रबन्धक / सचिव व श्री विपिन बिहारी मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना