advertisement

कुशीनगर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, कुशीनगर मे ब्रिगेडियर सन्तोष वी स्टेशन कमांडर जी0आर0डी0 कूनराघाट, गोरखपुर के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर ई०एस०एम० रैली का शुभारम्भ किया गया। ब्रिगेडियर सन्तोष वी एवं विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अ० प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी, कुशीनगर के मार्गदर्शन और आए हुए वीर अमर शहीदों के आश्रितों, विधवाओं, सेवानिवृत सैनिकों के सहयोगार्थ से ई०एस०एम० रैली सम्पन्न हुई ।

उक्त अवसर पर कर्नल आर०के० उपाध्याय, ऑफिसर इंचार्ज. ई०एस०एम० सेल, कर्नल ईश्वर प्रसाद, ऑफिसर इंचार्ज कैन्टीन, ले०कर्नल दिपेन्द्र पाल एडम कमांडेंट, जी०आर०डी०, कर्नल वाई०एन० यादव, ओ०आई०सी० ई०सी०एच०एस गोरखपुर, ले०कर्नल एस०पी० सिंह अ०प्रा० तथा हा० कैप्टन शमशुद्दीन अंसारी एवं जनपद के पूर्व सैनिक / विधवाएं उपस्थित थी। उक्त अवसर पर ब्रिगेडियर सन्तोष वी, स्टेशन कमांडर जी०आर०डी० कूनराघाट, गोरखपुर द्वारा 08 शहीद विधवा / पूर्व सैनिक विधवाओं को रु0 5000/- के चेक वितरित किया गया तथा पूर्व सैनिक / विधवाओं को बाकर, कान की मशीन, स्टीक तथा व्हील चेयर भी वितरित किये गये ।ई०एस०एम० रैली में देवेन्द्र नाथ गुप्ता व० सहायक, प्रभाकर नाथ तिवारी क० सहायक तथा कार्यालय के पूरे स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।