Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 24, 2021 | 8:23 AM
1809
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर ।तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बे के गुदरी टोले के एक बंद मकान में रात सवा नौ बजे अचानक विस्फोट हो गया। दीवार के साथ कटरैन जमीन पर आ गिरे। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल पड़े, भगदड़ मच गई। भगदड़ में एक युवती व उसके पिता घायल हो गए। पुलिस जांच में जुटी है कि विस्फोट कैसे और क्यों हुआ। घर में कोई विस्फोटक सामान तो नहीं रखा गया था।
मोहल्ले में 70 वर्षीय नजमा खातून का मकान है। पति के निधन बाद वह अकेले ही रहती हैं। बताया जा रहा है कि 15 दिन से वह भाई के घर कसया हैं। घर बंद पड़ा था,अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और मकान की दीवारें ढह गईं। कटरैन क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर भाग चले। भगदड़ में नजमा के पड़ोसी 55 वर्षीय छुन्नी व उनकी बेटी 19 वर्षीय खालिदा घायल हो गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने बताया कि विस्फोट किस कारण से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी भी मौके पर पहुंचे, और लोगों से आवश्यक जानकारी ली।