Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 15, 2021 | 3:04 PM
1203
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सेवरही विकासखंड के अंतर्गत एक ग्राम सभा के प्रधान और पंचायत सचिव पर सरकारी घन की गबन का अभियोग सीडीओ कुशीनगर के आदेश पर तरया सुजान थाने में दर्ज कर लिया गया है।
बता दे! की यह अभियोग सरकारी धनराशि गबन के मामले में किया गया है। गांव के ही बीजेपी नेता अखिलेश्वर शाही ने हाईकोर्ट प्रयागराज में प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच हेतू रिट दाखिल किए थे , हाईकोर्ट प्रयागराज के द्वारा जांच का आदेश दे दिया गया था। फिर सीडीओ कुशीनगर के निर्देशन में जिला पंचायती राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी द्वारा यह जांच पूरा किया गया । जांच में प्रधान वेदांती देवी व ग्राम विकास अधिकारी तत्कालीन सचिव राजेश सिंह की मिलीभगत से सरकारी धनराशि को गबन कर लिया गया था। जांच में इन दोनो लोगो की चोरी पाई गई । उसके बाद तत्काल इनलोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया। व गबन किए गए धनराशि को रिकवर करने का भी आदेश हुआ।
जहां सरकार गावों में अनेक तरह के योजनाओं को लाती है की गावों में विकास हो सके । वही ग्राम प्रधान व सचिव एव उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से विकास नहीं हो पाता है। सरकारी धनराशि का बंदरबाट किया जाता है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान