Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 14, 2022 | 2:56 PM
457
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । 14 अप्रैल को संपूर्ण देश में “राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस” मनाया जाता है यह दिन उन 66 फायर कर्मियों को समर्पित है जिन्होंने कर्तव्य पालन में तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने मैं अपने प्राणों की आहुति दे दी। फायर सर्विस कर्मी हर दिन आग से खेलने का काम करते हैं इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए उन्हें अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती फिक्र होती है तो उन्हें सिर्फ उस जलते मंजर या फिर उसमें धधकती जिंदगी को बचाने की।
दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित इस जांबाज फायरमैनों के दल के लिए अग्निशमन दिवस महज कौशल प्रदर्शन का मंच नहीं है वरन यह स्मृति दिवस है उन 66 अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत का जिन्होंने जन सेवा करते हुए सहर्ष मृत्यु का वरण किया।
14 अप्रैल 1944 का एक धड़कता शुक्रवार था जब विक्टोरिया डाक मुंबई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरा फोर्ट स्टीफन के मालवाहक पानी का जहाज लपटों के आगोश में समा गया आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर सर्विस के सैंकडों अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे अदम्य साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए इन जांबाज अग्निशमन कर्मचारियों ने ज्वाला पर आग काबू करने का संपूर्ण प्रयत्न किया अथक प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया लेकिन इस कोशिश को 66 फायर कर्मियों को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी।
शासक फायर कर्मियों की सहादत को के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देश के क्रम में इस दिवस से एक सप्ताह तक अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित आयोजन का अभियान चलाया जायेगा। सप्ताह के दौरान फायर सर्विस द्वारा विभिन्न कारखानों संस्थानों एवं ऐसे संस्थान जहां पर आम जनमानस का एकत्रीकरण होता है पर अग्नि से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा सप्ताह के अंतर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतनी के संबंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिस के क्रम में आज अग्निशमन विभाग जनपद कुशीनगर में “राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस” मनाया गया जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुशीनगर ने अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह तथा जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों को पिंन फ्लैग लगाया एवं जनपद में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता अभियान का आरंभ किया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना