Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 22, 2021 | 6:03 PM
828
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम सभा बरवा पूर्दिल गांव मे हुए विकास कार्यो मे प्रधान व सचिव द्वारा धांधली किये जाने की शिकायत पर पांच सदस्यीय टीम गांव मे पहुचर जांच किया, जांच प्रतिक्रिया के दौरान गहमागहमी का मौहाल बना रहा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिना अभिलेख के ही जांच करने टीम पहुच गई थी।
बरवा पूर्दिल गांव के जड़हा टोला निवासी मुरारी मिश्र ने गांव मे चबुतरा निर्माण,खंडजा निर्माण व मरम्मत कार्य,कुंआ सुंदरीकरण आदि कार्यो मे भारी अनियमितता करने का आरोप लगा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत कर जांच कराने की मांग किया था,डीएम एसराज लिंगम के निर्देश पर मंगलवार को प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दवेंद्र के नेतृत्व मे तकनीकी सहायक अजय सिंह,सचिव राजेश यादव आदि गांव मे पहुचे और शिकायत सभी विंदुओं का स्थलीय निरीक्षण किया,मौके पर शिकायतकर्ता सहित गांव के लोग भी मौजूद रहे,जांच मे प्राथमिक विद्यालय प्रांगण व नारायण के घोटा पर चबुतरा निर्माण,फूलपती व जनार्दन के दरवाजे पर कुंआ मरम्मत कार्य,अलिमुहम्मद के घर से पीडब्ल्यूडी तक खंडजा निर्माण कार्यो की जांच हुई,शिकायतकर्ता मुरारी मिश्र का आरोप है कि यह जांच पार्दर्शि नही हुआ है,जांच अधिकारियों के पास हुये कार्यो का कोई अभिलेख मौजूद नही था,इसकी शिकायत मै फिर दूबरा उच्चधिकारियों से करुगा।
Topics: विशुनपुरा सरकारी योजना