News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: सरकारी कोटे की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया गया

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 5, 2021 | 7:34 PM
546 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: सरकारी कोटे की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया गया
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अनेको सरकारी उचित दर की दुकानों से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को अगस्त माह का प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न नि:शुल्क बांटा गया। प्रधानमंत्री की ऑनलाइन वार्ता सुनने करने के लिए अनेको कोटे की दुकाने को फूलों और गुब्बारों से सजाई गई थी।

अन्न उत्सव की पूरी तैयारियां पूर्ति विभाग ने व्यापक स्तर पर की थी। उत्सव के दौरान कोविड गाइडलाइनो का पालन करते हुए क्षेत्र के नेबुआ राय गंज, लक्ष्मीपुर, नौरंगिया, परसौनी और किशनपुर विजयपुर सहित अनेको कोटे की दुकानों पर लोगों के बैठने, शुद्ध जल, नास्ता और चाय पीने की भी व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री का संबोधन अधिक से अधिक लोग सुन सकें इसके लिये अनेको दुकानों पर एलसीडी भी लगवाया गया था।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए झोलों में खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए हर कोटे की दुकान पर नोडल अफसर भी तैनात रहे।

उपरोक्त महोत्सव में कोटेदारों के द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य और अनेको विशिष्ट नागरिको को भी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इसी क्रम में लक्ष्मीपुर के कोटेदार महेश प्रसाद के वहा स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी, पत्रकार सूरजभान कुमार भारती, रामछबिला पाण्डेय, वकील राय, रामनिवास मद्धेशिया और नोडल अधिकारी प्रमोद पासवान, परसौनी कोटेदार सीताराम यादव के वहा भाजपा मंडल अध्यक्ष नौरंगिया बृजेश मिश्रा, ग्राम प्रधान सुभावती देवी और पूर्व ग्राम प्रधान कन्हैया चौरसिया, राकेश यादव तथा अमन कुमार, नौरंगिया कोटेदार रामप्यारे के वहा ग्राम प्रधान सन्तोष मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता नागेश्वर गौंड, अजय जायसवाल, रूदल जायसवाल, मनोज पाण्डेय और विनय सिंह और नेबुआ राय गंज के कोटेदार बाबूलाल तथा किशनपुर विजयपुर कोटेदार उपेन्द्र शुक्ला के वहा भी निःशुल्क राशन वितरण के दौरान विशिष्ट जनों सहित नोडल अधिकारी की मौजूदगी में कोविड़ गाइडलाइनो का पालन कराते हुवे पात्र गृहस्ती और अंत्योदय कार्ड धारकों में नियमानुसार राशन वितरित किया गया।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking