कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद कुशीनगर के द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जॉच फूड सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के अन्तेर्गत नीचे लिखें स्थानों पर खाद्य पदार्थो के नमूनों की जॉच करते हुए खाद्य पदार्थों के मिलावट के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया, जिसमें खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित हाईजीन, सैनीटेशन,पैक्टड खाद्य पदार्थों मे लेबलिंग तथा न्यूट्रीशियन व फोर्टीफिकेशन सम्बन्धित जानकारी खाद्य कारोबारकर्ताओं व आम जनमानस को दी गयी।
जॉच की गयी नमूनो का विवरण
क्र0सं0 स्थान का नाम खाद्य पदार्थ का नाम नमूना संख्या मानक के अनुरूप मानक के विपरित
1 खिरकिया बाजार व बासी रोड, एवं मंशा छापर मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्टृ 1 1 0
2 मिठाई एवं नमकीन 22 7 15
3 स्पाईस 12 12 0
4 सिरियल (अनाज) 6 4 2
5 आयॅल घी वनस्पति 7 7 0
6 अन्य खाद्य पदार्थ 3 3 0
योग 51 34 17 इस प्रकार कुल 51 नमूनें संग्रहित किये गये जिसमें जॉच के दौरान कुल 34 नमूना पास पाये गये, तथा 17 नमूनें फेल पाये गये। फूड सेफ्टी ऑन व्हील पर श्री पंकज कुमार कन्नौजिया, श्री मनोज कुमार श्रीवासतव, श्री सतीश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहें। अभिहित अधिकारी श्री मानिक चन्द्र सिंह द्वारा बतया गया कि फूड सेफ्टी ऑन व्हील जनपद में प्रत्येक माह में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त दाल व सरसों के तेल के मिलावट के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 02 दाल अरहर 02 सरसों के तेल के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…