Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 28, 2021 | 8:21 PM
516
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा बाजार में दो बाइको की भिड़ंत में सवार 4 लोग घायल हो गए।जिनमे से दो गंभीर को मुकामी पुलिस ने सी एच सी भेज उपचार कराया।
पडरौना निवासी एस कुशवाहा 20 वर्ष बाइक से 18 वर्षीय हर्ष कुशवाहा के साथ पडरौना की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवारों की बाइक से दिन के 1 बजे के करीब एन एच 28 बी स्थित पिपरा बाजार में भिड़ंत हो गई।घटना में इन्हें मामूली चोट आई जिन्हें घर भेज दिया गया।वही दूसरी बाइक पर सवार नाम पता बात पाने में असमर्थ 2 घायलों को स्थानीय पुलिस ने सी एच सी नेबुआ नौरंगिया पहुचाया जहाँ उपचार जारी है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी सी एच सी डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि दोनों नशे की हालत में हैं उपचार से सुधार के बाद ही इनके विषय मे जानकारी मिल पाएगी।