News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े पंखिया गैंग के चार शातिर बदमाश!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 21, 2023 | 4:57 PM
1330 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े पंखिया गैंग के चार शातिर बदमाश!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • तीन को लगी गोली, चार बदमाश गिरफ्तार! तमंचे और सोना-चांदी के साथ नकद भी बरामद
  • आईजी द्वारा पचास हजार और एसपी द्वारा पच्चीस हजार रुपए मिले पुलिस टीम को ईनाम

कुशीनगर। जिले का रामकोला थाना क्षेत्र में बुधवार/ गुरुवार के देर रात्रि तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट गुंजने लगी। पुलिस की मुठभेड़ तीन बदमाशों से हो रही थी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान अंतरराज्यीय पंखिया गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने अपनी गोली का निशाना बनाया, वहीं एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगने से बदमाशों में खौफ का माहौल बन गया. तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों का क्रिमिनल हिस्ट्री है। ये सभी लूट व चोरी की घटना में वांछित हैं। इनके पास से चार तमंचा, कारतूस तथा चोरी के सोने-चांदी के जेवर के साथ नकद भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस टीम को बधाई दी है. पुलिस टीम द्वारा की गई इस सराहनीय कार्य पर आईजी गोरखपुर ने पच्चास हजार रुपए और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार पुलिस टीम को दिया है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बतया की, पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश रामकोला की ओर से पडरौना आ रहे हैं। इस पर टीम तड़के चार बजे माघी मठिया नहर पुल के पास रामकोला पडरौना मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी तभी पुलिस को स्कार्पियों सवार कुछ व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिनको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो स्कार्पियों सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश पुलिस के गोली का निशाना बने जबकि भाग रहे एक अन्य बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा लिया। घायल तीन बदमाशो की पहचान मुकद्दर अली पुत्र शमशाद अली निवासी गढ़िया पैगंबर थाना हजरतपुर जिला बदायूं, जाफर अली पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गढ़िया पैगंबर थाना हजरतपुर जिला बदायूं और जाहिद अली पुत्र नफीस निवासी गढ़िया पैगंबर थाना हजरतपुर जिला बदायूं के रूप में हुए है जबकि एक अन्य की पहचान मीदुल अली पुत्र वारिस अली निवासी मुनता नगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज के रूप में हुआ है. पुलिस को मौके से चार अवैध तमंचे 315 बोर व फायर शुदा सात खोखा कारतूस 315 बोर, चार जिन्दा कारतूस अवैध 315 बोर भारी मात्रा में चोरी के आभूषण, 126000 रुपये नगद, एक स्कार्पियों, एक कुट रचित आर.सी. व कुट रचित फर्जी एक मोहर, गृहभेदन से सम्बन्धित दस अदद उपकरण, चार अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि मुकद्दर अली, जाफर अली, जाहिद अली 25000-25000 रुपये के ईनामी अभियुक्त है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामकोला पर मु0अ0सं0-394/2023 धारा 307/457/380/411/419/420/467/468/471/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ऐसे काम करता था पंखिया गैंग

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मीडिया को बतया की, यह पंखिया गैंग पश्चिमी उ0प्र0 का एक शातिर चोरों का गिरोह है। ये गैंग भिन्न भिन्न प्रदेशो मे व भिन्न शहरो मे स्कार्पियों गाडी से घुम घुम कर आउट स्कर्ट कालोनियो मे स्थित एकान्त मकानो व गांव के किनारे सुनसान मकानो की रैकी कर उनको लक्ष्य बनाते है तथा गाडियो मे नकब लगाने वाले उपकरण भी रखते है। रात मे 12 बजे से 3 बजे के मध्य लक्ष्य किये गये सुनसान मकानो के आसपास स्कार्पियों से आते है तथा उसमे से तीन शातिर चोर उतर उतरकर अपने पहने हुये कपडो को बदलकर व जूता चप्पलो को गमछे मे बांधकर गुप्त स्थान पर रख देते है तथा स्कार्पियों का ड्राईवर उनको छोडकर किसी सुरक्षित स्थान पर चला जाता है तथा तीन सदस्यो मे से दो सदस्य लक्ष्य किये गये मकानो मे घुस जाते है। तथा एक सदस्य वही आस पास बाहर आने जाने वालो लोगो पर निगरानी करता है तथा खतरा होने पर जंगली पक्षियो की आवाज देकर अपने सदस्यो के साथ सम्पर्क बनाये रखता है। दो शातिर सदस्य घरो मे कमरो मे सोये सदस्यो को उनके कमरो को बाहर से बन्द कर देते है। तथा शेष जगहो पर नगदी व आभूषण चोरी कर लेते है तथा चोरी कर छत के रास्ते कूदकर तीनो सदस्य उन जगहो पर फिर से पहुच जाते है जहां पर गमछे मे इनका सामान रखा रहता है तथा जूते चप्पल व कपडे पुनःपहनकर स्कार्पियों वाहन ड्राईवर को फोन करके उसी जगह बुला लेते है तथा स्कार्पियों पर बनी स्कीम मे आभूषणो व पैसो को छुपा देते है। ताकि चेकिंग मे पकडे न जा सके। अभियुक्तगण बदायु स्थित दातागंज कस्बे मे सोनारो को आभूषण सत्तर प्रतिशत के रेट पर बेचकर लाखो रूपये कमाते है तथा नगदी को आपस मे बराबर बाट लेते है।

पुलिस को मिली इस सफलता में रामकोला प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल, प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला प्रभारी.प्रभारी स्वाट, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना और प्रभारी उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलान्स सेल जनपद कुशीनगर समेत अन्य पुलिस कर्मी सम्लित रहे.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking