कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, तस्करी कर ले जाये जा रहे माल वाहक पिकप से चौदह राशि गो बंश के साथ चार पशु तस्कर को दबोचने में सफलता हाथ लगी है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के नेतृत्व में थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा टड़वा मोड़ से तीन पिकअप वाहन सं0 UP57AT6608, UP57AT7581, UP57AT8160 से तस्करी कर ले जाये जा रहे कुल चौदह राशि गोवंश पशु (सात राशि गाय व सात राशि बछड़ा) बरामद कर चारअभियुक्त धनन्जय जयसवाल पुत्र श्री दूलम जयसवाल सा0 जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष ,मुकुल कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा सा0 जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 19 वर्ष अजित पुत्र मोतीलाल सा0 दनियाड़ी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र 22 वर्ष 4. अफर अंसारी पुत्र रहमान अंसारी ग्राम खैरटिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष को उस समय गिरफ्तार किया गया,जब ये राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते कुछ ही समय मे विहार सीमा में प्रवेश करने वाले थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने एक सवाल के जबाब में बताया की जरिये मुखबीर सूचना मिली कि राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते बिहार प्रदेश को तीन माल वाहक पिकप पर गो बंश लाद कर तस्कर बिहार ले जा रहे है। सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय कुमार राय ,हे0का बिजली सिंह ,कां0 रितेश यादव ,का0 विरेन्द्र सिंह, का0 संदीप यादव ,का0 विलास यादव , का0 गोपीनाथ की टीम ने गड़बन्दी कर उक्त कामयाबी हासिल किया। किसी कीमत पर थाना क्षेत्र के रास्ते पशु तस्करी न हो इसके लिये मेरी टीम हमेशा प्रयासरत रहती है।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…