Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 6, 2021 | 6:44 PM
501
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । शुक्रवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल कुशीनगर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर के माध्यम से पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति एवं परंपरागत कारीगर को जो इस कार्य में रुचि रखते हैं एवं इससे संबंधित कार्य करते हैं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने व आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन का वितरण निशुल्क किया जाना प्रस्तावित है। अतः ऐसे कामगार जो उक्त कार्य कर रहे हैं वे अपना आवेदन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग कसया सपहा रोड नवल एकेडमी के ठीक सामने दिनांक 10. 08. 2021 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के लिए एक फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक व अपने ग्राम प्रधान से उक्त कार्य करने का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना