News Addaa WhatsApp Group link Banner

पर्दाफाशकुशीनगर: पंचायत भवन, सुनसान घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश; पंद्रह लाख रुपए के चोरी गए सामन के साथ दो चोर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Apr 15, 2024 | 3:24 PM
1113 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: पंचायत भवन, सुनसान घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश; पंद्रह लाख रुपए के चोरी गए सामन के साथ दो चोर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जिले की रामकोला पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर चोर दबोचे गए है,जो सुनसान स्थानों पर बने भवनों,पंचायत भवन को अपना निशाना बनाया करते थे। पकड़े गए चोरों के पास से लगभग पंद्रह लाख रुपए के चोरी गए सामन और चोरी के उपकरण भी बरामद हुआ है, इन दोनो के ऊपर जिले के अन्य थानों में भी अपराधिक मामले पहले से दर्ज है।

आज की हॉट खबर- मुख्य मार्ग की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बड़ी दुर्घटना होने की आशंका 

मीडिया से मुखातिब होते हुए सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने जानकारी दिया की जिले के रामकोला थाना पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में धुआटीकर के पास “पंचायत भवन मे चोरी करने वाले गैग” का पर्दाफाश करते हुए उनके पास से चोरी की पंद्रह अदद बैटरी,सात अदद इन्वर्टर,एक अदद स्टेपलाईजर, दो अदद डीवीआर, एक अदद मानीटर, दो अदद यूपीएस, दो अदद लेमिनेशन मशीन, तीन अदद प्रिन्टर, छः अदद पीओएस/मन्त्रणा मशीन एक अदद गैस चूल्हा, तीन अदद टेबल फैन, दो अदद सीलिंग फैन, एक अदद टुल्लू पंप, तीन अदद सीपीयू, एक अदद हिट ब्लोवर मशीन, दो अदद ताला तोङने वाला राड , एक अदद पेचकश, एक अदद पिलास, एक अदद हेक्सा ब्लेड , एक अदद लोहे की हथौडी , दो अदद देशी तमंचा चालू हालात में ,चार अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर ,एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल के साथ शातिर चोर राजू यादव पुत्र महन्थ यादव सा0 रोआरी टोला नरकटिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, कलामुद्दीन अंसारी पुत्र मंजुर अंसारी सा0 बभनौली थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता सफलता मिली है।

पुलिस टीम के जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आया की अभियुक्तगणो द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घूम कर घटना से पहले रेकी किया जाता है फिर उसके अगले दिन रात में सुनसान स्थानो मे बने पंचायत भवन, घरो में लगे उपकरणो की चोरी कर लेते थे एवं चोरी के सामानों को भिन्न- भिन्न स्थानों पर ले जाकर बेच देते है।

जानकारी रहे की पकड़े गए दोनो शातिर किस्म के चोर है, जिनके ऊपर दर्जनों अपराधिक मामले रामकोला के अतरिक्त जिले के अन्य थानों में भी पहले से दर्ज है। इस गैंग की खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में रामकोला पुलिस और स्वाट टीम लगी हुई थी,जिसके परिणाम स्वरूप यह कामयाबी हासिल हुई। इस सफलता को अमली जमा पहनाने में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना रामकोला मय टीम, उप निरीक्षक आलोक कुमार प्रभारी मय स्वाट टीम,वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र , उपनिरीक्षक उपेन्द्र यादव,उप निरीक्षक शरद भारती प्रभारी सर्विलांस मय टीम जनपद कुशीनगर का अहम योगदान रहा।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking