News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Crime/कुशीनगर: बाइक चोर के गिरोह का भंडाफोड़! चोरी के 19 बाइक के साथ चार गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jul 7, 2023 | 4:29 PM
2524 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Crime/कुशीनगर: बाइक चोर के गिरोह का भंडाफोड़! चोरी के 19 बाइक के साथ चार गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार शातिर चोरों को धर दबोचा है। वहीं , पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की 19 बाइक जब्त की है। साथ ही, उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। एसपी धवल जयसवाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। आपको बता दे पुलिस टीम को इस सराहनी कार्य करने पर एसपी धवल जायसवाल ने पचीस हजार रुपए इनाम दिया है.

आज की हॉट खबर- गोवध-गोतस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के अभियान की...

Responsive image

शुक्रवार को पुलिस ने मामले की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी, एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि थाना खड्डा पुलिस, थाना को0 पड़रौना, साईबर सेल जनपद कुशीनगर, स्वाट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत बंजारीपट्टी नहर पुलिया के पास से 04 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 08 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व अपराध में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल फोन तथा चोरी के वाहन विक्रय से प्राप्त 10000/- नगद (कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 16 लाख रुपये) की बरामद की गयी। बरामद शुदा वाहनों के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 271/23 धारा 379/411/413/414/420/473 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार चोरो की पहचान शमसेर पुत्र तुफानी उर्फ कमरुद्दीन सा0 सौरहा खुर्द टोला चरिघरवा थाना नेबुआ नौरंगिया, कमलेश उर्फ विट्ठल सिंह पुत्र सुखल सिंह सा0 धरनी पट्टी थाना हनुमानगंज, मनोज कुमार पुत्र सुग्रीम प्रसाद सा0 मदनपुर सुकरौली थाना खड्डा और क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र रब्बिल सा0 सौरहा बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास की बात करे तो कुशीनगर जिले के विभिन्न थानों में तथा अन्य दूसरे जिलों में भी इनपे अभियोग पंजीकृत है.

बरामदगी का विवरण- ( कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये )

1-एचएफ डीलक्स काला हरा जिसके नम्बर प्लेट पर सं0 यू पी 57 एयू 5998
2-बजाज प्लेटिना काला नीला रंग जिसके नम्बर प्लेट पर यू पी 57 एजेड 7105
3-एचएफ डीलक्स काला लाल रंग जिसके नम्बर प्लेट पर यू पी 57 क्यू 4369
4-मो0सा0 एचएफ डीलक्स काला लाल रंग यू पी 56 जेड 0119
5-एचएफ डीलक्स काला लाल रंग UP 57 AB 6268
6-एचएफ डीलक्स काला लाल रंग यू पी 57 एबी 6268
7-स्प्लेण्डर प्रो ग्रे ब्लू रंग यू पी 57 वी 6523
8-टीवीएस विक्टर बिना नम्बर की नीला सफेद रंग
9-एचएफ डिलक्स ग्रीन रंग यू पी 56 यू 5090
10-एचएफ डीलक्स काला लाल रंग यू पी 56 यू 0929
11-स्प्लेण्डर काला हरा रंग यू पी 57 डब्लू 5031
12-स्प्लेण्डर काला लाल रंग यू पी 56 जे 0731
13-एचएफ डीलक्स ब्लैक लाल रंग कि बिना नम्बर
14-स्प्लेण्डर ब्लैक ग्रे रंग बिना नम्बर
15-स्प्लेण्डर लाल रंग की यू पी 53 बीई 5224
16-टीवीएस अपाची नीला रंग बिना नम्बर
17-अपाची सफेद रंग बिना नम्बर
18-स्प्लेण्डर काला ग्रे रंग यू पी 56 एए 5940
19-एचएफ डीलक्स लाल काला रंग यू पी 57 एजे 0434
20- 04 अदद मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी)
21-अभि0गण द्वारा चोरी की मो0सा0 के विक्रय से प्राप्त 10,000/-रु0
22-02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 08 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

ऑपरेशन को अंजाम देने में प्र0नि0 अमित शर्मा थाना खड्डा, प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना, प्र0नि0 मनोज कुमार पंत प्रभारी साइबर सेल, प्र0नि0 सुशील शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम, नि0 अपराध विरेन्द्र कुमार यादव थाना खड्डा, उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल और उ0नि0 प्रमोद कुमार गौतम थाना खड्डा सभी अपने पुरे टीम के साथ सम्लित रहे.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking