Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 27, 2022 | 6:13 PM
504
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन पंजीकृत हुए समस्त संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र / छात्राओं के ऑनलाइन अपलोड शैक्षिक विवरणों में यथा उनके चयनित विषयों अथवा उनके सेक्स कोड में कोई त्रुटि , या दिव्यांगता के कोड, उनके नाम, माता / पिता के नाम की स्पेलिंग अथवा आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं फोटो आदि में किसी प्रकार की कोई त्रुटि होने पर इन त्रुटियों का सुधार तत्काल करा लिए जाने की अपील की है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि त्रुटियों के सुधार हेतु परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर लिंक क्रियाशील कर दिया गया है।उक्त के आलोक में समस्त शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि वे वर्ष 2023 की परीक्षा हेतु पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों की विद्यालयीय अभिलेखानुसार तत्काल गहन जांच कर लें, और उनमें उक्तानुसार कोई त्रुटि / विसंगति हो तो उसे परिषद के वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर त्रुटियो का सुधार दिनांक 28-11-2023 तक करना सुनिश्चित करें। इसके बाद भी यदि किसी परीक्षार्थी के विवरणों में कोई त्रुटि अवशेष रह जाती है तो उसके लिए सम्बन्धित प्रधानाचार्य सीधे तौर पर उत्तरदायी माने जायेंगे।
Topics: पड़रौना