Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 6, 2023 | 2:55 PM
1537
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। एशियन ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप जनपद कुशीनगर के गिरिराज ने 8 देशों को पीछे करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इनको प्रेरणा इनके माता-पिता मनमोहन दीक्षित एवं किरण दीक्षित के द्वारा हुआ और इनके कोच सौरव ओझा रहे।
जनपद में प्रथम आगमन पर मनमोहन दीक्षित एवं उनके समस्त स्टाफ के द्वारा गाजे-बाजे एवं गाड़ियों के काफिले के साथ हजारों लोगों ने रविंद्रनगर से आवास विकास कॉलोनी पडरौना अपने आवास पर पहुंचे। जगह-जगह इनका फूल-मालाओं से सम्मान हुआ हमारे जनपद कुशीनगर के लिए गौरव का पल रहा। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो के सचिव बीएन मिश्र एवं कोषाध्यक्ष अनिल मिश्र उपस्थित रहे।
इस मौके पर एम्स गोरखपुर के डॉक्टर कृष्णानंद,डॉटर अरुण गौतम, विक्रम सर्राफ,चेयरमैन वैभव पांडेय,डीएसपी संदीप वर्मा, डॉक्टर प्रकृति श्रीवास्तव, बुलेट ठकूराई,शैलेश ठकूराई गजेंद्र दीक्षित,मधुरेश चौबे, निखिल,सैफ,अंजलि,मुकुंद आनंद सिंह,सुशील सिंह, नित्यानंद,धनंजय, विनय शुक्ला,धीरेंद्र सिंह,मुकेश कुशवाहा,प्रेम गोविंद दीक्षित, श्रेयांश मिश्रा,भारतेंदु शुक्ला, डॉक्टर शंकर दयाल पाठक, संतोष यादव,सर्वेश मिश्रा, प्रमोद प्रजापति,रामधन मद्धेशिया,समीर,प्रिंस, दुर्गा, माजिद,मुमताज,आदि सभी ने बधाइयां दी ।
Topics: पड़रौना