Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 6, 2021 | 4:19 PM
1346
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | आज एक युवती अचानक पानी के टँकी पर चढ़ गई और देखते ही देखते वह पानी की टंकी से कूद कर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें उसकी कमर व पैर टूट गयी है।, उसकी हालत गंभीर है। ग्रामीणों के अनुसार अर्धविक्षिप्त है घायल युवती तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महुअवां गाँव मे स्थित पानी की टंकी से छलांग लगाई थी युवती। मौके पर मुकामी तुर्कपट्टी पुलिस पहुच कर उपचार के लिये अस्पताल भेजा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी