कुशीनगर। मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री गोरखपुर मंडल सुरेश कुमार खन्ना, मा0 राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ बोर्ड व हज उत्तर प्रदेश दानिश आजाद अंसारी व मा0 राज्यमंत्री जल शक्ति दिनेश खटीक मंत्री समूह द्वारा महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर का दर्शन किया गया व पकडी बांगर ग्राम पंचायत में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनी गई।
मंदिर दर्शन के क्रम में उनके द्वारा पर्यटको हेतु ई कार्ट को हरी झंडी दे रवाना किया गया। लिथियम बैटरी चालित ई कार्ट पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण महापरिनिर्वाण मंदिर हेतु कसाडा द्वारा प्रदान किया गया है।
मा0 मंत्रीसमूह द्वारा महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा का दर्शन किया गया, उनकी पूजा-अर्चना की गई, चीवर चढ़ाया गया।
इसके बाद मंत्री समूह रामकोला स्थित पकड़ी बांगर ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम वासियों से उनकी समस्याएं सुनी गई एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के संदर्भ में निर्देशित किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया।
आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों से एक एक कर उनकी समस्याएं सुनी गई और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देशित किया गया। कुछ योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पर विधायकगण, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, समेत समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…