Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 29, 2021 | 7:36 PM
915
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। गुरूवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाए ग्राम पंचायतों के माध्यम से अथवा ग्राम पंचायतों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना हेतु दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर का चयन की आवश्यता है जो ग्राम पंचायत कार्यालय को पूर्व में संचालित करने के जो प्रयास किय गए है वे पूर्ण सफलता के साथ लागू किया जाना है।उन्होंने बताया कि आरक्षण की व्यवस्था पंचायत राज अधिनियम में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जो पंचायतें जिस श्रेणी के लिए आरक्षित है,उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जायेगा। अर्थात जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के है, वहां अनुसूचित जनजाति तथा जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति महिला, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी जाति महिला व महिला के आरक्षित है वहॅा उसी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी चयनित कर पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर नियुक्त किया जाएगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने- अपने विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के चयन के कार्यवाही निर्गत समय सारणी अनुसार कराना सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया कि दिनांक 30.07.2021 से 01.08.2021 तक ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया जाना। दिनांक 02.08.2021 से 17.08.2021 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जायेगा। दिनांक 18.08.2021 से 23.08.2021 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना।
दिनांक 24.08.2021 से 31.08.2021 तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची मेरिट लिस्ट तैयार कराना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना है।
दिनांक 01.09.2021 से 07.09.2021 तक जिलाधिकारी की अध्यक्षत में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति।
दिनांक 08.09.2021 से 10.09.2021 ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना ।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों उक्त समय सारणी अनुसार सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए हैं।
Topics: पड़रौना