Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 6, 2021 | 6:49 PM
578
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना जायसवाल ने बताया कि प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के शासनादेश द्वारा मिशन शक्ति 3.0 योजनांतर्गत अगस्त 2021 से माह दिसंबर 2021 तक महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वाभिमान बनाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मिशन शक्ति 3.0 योजनान्तर्गत माह अगस्त में विशेष अभियान चलाए जाने हेतु दिनांक 07.08. 2021 को “हक की बात” जिलाधिकारी के साथ महिलाएं तथा बच्चों को स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन हिंसा, लैंगिक असमानता घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यूनतम 2 घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन से महिलाओं की अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहां मौका मिलेगा वही अपनी अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलाएं तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रख सकते हैं।
जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर अगर किसी महिला या बच्चे की किसी प्रकरण में कहीं सुनवाई नहीं हो रही है तो भी जिलाधिकारी से सीधे बात कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त विद्यालय के आस पास शराब की दुकान, विद्यालय के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, किसी घर में महिला या बच्चों के साथ हिंसा होना,आने जाने वाले रास्ते में लाइट ना होने से अंधेरे में असुरक्षित माहौल,विद्यालय में चाहरदीवारी, शौचालय, भेदभाव रहित वातावरण का ना होना,घरों में शौचालय की व्यवस्था ना होना आदि के संबंध में सीधे जिलाधिकारी से बात करने हेतु दिनांक 07.08.2021 को सायं 4:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया है।
Topics: पड़रौना