Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 6, 2023 | 4:33 PM
440
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर।महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज सखवनिया में तैनात रहे रामा प्रसाद स्वीपर की गुरुवार को भावभीनी विदाई की गई।नवनाथ दुबे,उदय प्रकाश सरोज,शाकिर अली,दुर्गेश पाल सिंह,मोहम्मद ईशा खा आदि लोगों ने श्री प्रसाद के विद्यालय में किए गए सेवा को याद किया।
अंत में प्रधानाचार्य सीबी सिंह ने उनके नियुक्ति तिथि से सेवानिवृत्त तक के कार्यों की सराहना किया श्री प्रसाद एक सच्चे कर्मयोगी,इमानदार,कर्मठ, कर्तव्यों के प्रति समर्पित कर्मचारी रहे इनसे समाज को सीखने की आवश्यकता है।यदि हम इनके कुछ अंश को भी अपने जीवन में उतार लें तो हर कार्य आसान हो जाएगा।अंत में उन्हें फूल माला,अंगवस्त्र ओढ़ाकर व मिष्ठान आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया।तथा उन्हें उनके सुखी जीवन की कामना की गई।
इस अवसर पर दिवाकर राव,देवकरण सिंह,दीपक कुमार, बृजेश कुमार सिंह,गोरक्ष यादव, राजेंद्र यादव,आनंद कुमार श्रीवास्तव,प्रवीण विश्वकर्मा,भोला नाथ,रामप्रसाद,रामनिवास,राजेंद्र यादव,राहुल पटेल,पारसनाथ, बृजनंदन,पंकज श्रीवास्तव,पूनम मिश्रा,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
Topics: साखोपार