Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 11, 2023 | 7:49 PM
736
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सुकरौली पीएचसी का भवन जर्जर हो गया है।विभागीय स्तर पर कई बार कागजी कार्यवाई हुई लेकिन मरम्मत नही कराया जा सका है।मंगलवार को सुबह ओपीडी खुलते ही ओपीडी का छज्जा एसीपी सहित गिर गया।उस वक्त कमरे में कोई मरीज नही था।यदि ऐसे ही जिम्मेदार नजरअंदाज करते रहे तो किसी दिन किसी मरीज या स्वास्थ्यकर्मी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती है। चिकित्सकों के आवास की स्थिति भी दयनीय है।जान जोखिम में डालकर डॉक्टर ओपीडी और रात्रि निवास करते हैं।
इस सम्बंध में केंद्र प्रभारी डॉ हेमन्त वर्मा ने बताया कि पीएचसी की घटना की जानकारी हुई है,जल्द ही विभागीय स्तर पर अवगत कराकर मरम्मत कराई जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली