Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 2, 2023 | 7:47 PM
1715
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम सभा बनकटा भरपूरवां निवासी एक व्यक्ति ने रविवार की भोर में अपने कुदाल से पत्नी को काटकर रही लहु लूहान कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को ईलाज हेतु मेडिकल कालेज पहुंचवा। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम सभा बनकटा भरपूरवां निवासी संजय पुत्र बाबूलाल प्रसाद की बीती रात अपनी पत्नी प्रमिला उम्र 35 से किसी बात को कहा सुनी हो गयी। जब सभी परिजन सो गये तो संजय अर्धरात्रि में सिर व गले पर कुदाल से मारने लगा, चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन जग गये, तो संजय पत्नी को मरणासन्न हालत में छोड़ कर भाग गया। महिला को ईलाज हेतु परिजनों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर ले गये। जहां ईलाज के दौरान दोपहर को उसकी मौत हो गई।
ज्ञात हो कि प्रमिला की मायका हाटा थाना क्षेत्र के अवरवा में है। बर्ष 2000में प्रमिला की शादी उसके रामप्रित ने दान दहेज देकर संजय के साए किया था प्रमिला के भाई पन्ने के अनुसार उसका बहनोई संजय नशे का आदी रहा, जो आये दिन नशें की हालत में पत्नी से मारता पीटता था उसी क्रम में रविवार की रात भोर में प्रमिला छत पर अपने छोटा लड़का सत्यम के साथ सोई थी, बारिश होने पर दोनों मां बेटे नीचे उतर गये तथा सत्यम घर में जाकर सो गया। तथा किसी बात के खुन्नस को लेकर संजय ने कुदाल से पत्नी के सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। पत्नी की चीख पुकार सुनकर परिजन व छोटा लड़का सत्यम भी जग गये इसके बाद संजय मणासन्न हालत में छोड़ कर भाग गया।
सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमिला को मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंचवाया जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रमिला के दो लड़के सुरज व शिवम रोजगार के लिए बाहर गये है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस