Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 18, 2022 | 5:47 PM
525
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में पूर्व अनुसूचित जाति/ सामान्य वर्ग छात्रवृति योजनान्तर्गत द्वितीय चरण हेतु छात्र द्वारा ऑन लाइन आवेदन करने का दिनांक 02 जुलाई 2022 से 07 अक्टूबर 2022 निर्धारित था तथा छात्र छात्राओं द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र में जमा करने हेतु समय निर्धारित की गयी है।
साथ ही संस्थान द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2022 तक छात्रों द्वारा किए गये आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित की गयी है। जनपद के सभी संस्थानों द्वारा अब एक छात्रवृति डाटा अग्रसारित नही किया गया है। वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर अनुसूचित जाति/ सामान्य वर्ग के कुल 2016 आवेदन पत्र लम्बित है।समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त पूर्वदशम् कक्षा को संचालित करने वाले संस्थानों के संस्थाध्यक्ष से अपेक्षा है कि विद्यार्थियों से समस्त दस्तावेज मंगाकर जाँच करते हुए अन्तिम तिथि दिनांक 20 अक्टूबर 2022 तक अनिवार्य रूप से डाटा अग्रसारित करने का कष्ट करें। अगर कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृति से वंचित होते है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान की होगी।
Topics: पड़रौना