कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह उदित नारायण इंटर मीडिएट कॉलेज पडरौना में आयोजित हुआ।
उक्त अवसर पर नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि अब आप गुरु की श्रेणी में आ गए हैं। बालक माता-पिता से हटता है तो गुरु की शरण में आता है। अतः आपको एक अच्छी व्यवस्था देनी है। मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता पूर्ण व्यवस्था लाई है। बच्चे भविष्य हैं एवं आप उनके गणनायक एवं जननायक दोनों हैं। आज बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप शिक्षकों को मिलने जा रही है। इन जिम्मेदारियों का कर्तव्य पूर्वक निर्वहन कीजिएगा। वर्तमान व्यवस्था अच्छी शिक्षा के लिए बनाई गई है। यह व्यवस्था समाज हित में है,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जयसवाल ने भी सभा को संबोधित किया और उन्होंने इस क्रम में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया तथा बेसिक शिक्षा में नव नियुक्त अध्यापकों को बधाई दी एवं युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कहा कि उन्हें तीन विभागों के साथ गहरा लगाव है बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग। उन्होंने कहा कि यह विभाग हर एक व्यक्ति की जिंदगी को प्रभावित करते हैं। छोटे बच्चे की जिंदगी में बदलाव लाते हैं । गांव का बच्चा प्रेरणा के रूप में शिक्षक को देखता है। उन्होंने कहा कि हर विषय के लिए शिक्षक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रिय विभाग बेसिक शिक्षा विभाग ही है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप शिक्षक बनेंगे लेकिन एक बात हमेशा ख्याल रखिएगा कि कभी निराश मत होइएगा। आप लोग उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और आपके यहां जो बच्चे आएंगे वे गरीब किसानों के बच्चे होंगे । उन्होंने कहा कि मिशन का मतलब एक लक्ष्य होता है। उच्च स्तर की शिक्षा गांव के बच्चों को देना है। कैसे देना है इस पर फोकस करें । उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में बोलते हुए कहा कि यह निश्चित तौर पर एक बहुत बड़ा बदलाव लाएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के प्रतिनिधि श्री राम जी, आर0 के मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार तथा सभी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एवं संबंधित अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…