Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 18, 2022 | 5:54 PM
1286
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने जनपद कुशीनगर के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत कृषकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर हेल्प डेस्क/कॉल सेन्टर एवं विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर हेल्प डेस्क सेन्टर पर जाकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते है, अथवा जनपद स्तर पर स्थित हेल्प डेस्क/कॉल सेन्टर पर मोबाइल नम्बर 8081069165 (प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक) एवं 9918156302 (अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक) पर फोन कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है।
Topics: पड़रौना