Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 13, 2022 | 3:36 PM
550
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडे ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत जिन लाभार्थियों का पेंशन खाते के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण दर्ज नहीं हो सका है, वे अपना आधार अपने नजदीकी पंचायत सहायक व सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर दर्ज करा लें। जिनके आधार में जुड़े नाम में संशोधन की आवश्यकता है वे अपना आधार की फोटो कॉपी तथा मोबाइल नंबर सहित विकासखंड या पंचायत सहायकों को जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 जुलाई 2022 तक आधार प्रमाणीकरण दर्ज ना होने की दशा में अप्रैल से जून तिमाही की वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि निदेशालय द्वारा प्रेषित नहीं होगी।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 43062 लाभार्थियों का आधार दर्ज है, जिनकी धनराशि प्रेषित की जा रही है तथा कुल 90654 लाभार्थियों का आधार दर्ज होना शेष है। अतः वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी अपना आधार अनिवार्य रूप से दर्ज करा लें।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना