Reported By: सुनील नीलम
Published on: Oct 17, 2023 | 6:41 PM
170
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को आयोजित होने वाले संकुल शिक्षकों की बैठक में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। उच्चाधिकारियों द्वारा विडियो काल के माध्यम से मानीटरिंग की जा रही है। अत: शिक्षक लापरवाही न बरतें।
यह बातें मंगलवार को दुदही विकास खंड के धर्मपुर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुमही पश्चिम में आयोजित संकुल शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते नोडल संकुल शिक्षक बालकृष्ण ने कही। नोडल संकुल शिक्षक प्रणव प्रकाश गिरी ने कहा कि शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसम्बर 2023 तक निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। निपुण विद्यालय बनाने हेतु दिए गए पांच प्वाईंट टूल किट का प्रयोग करें। बैठक में निपुण अभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतु महत्वपूर्ण योजना बिंदुओं पर चर्चा कर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य ऐप पर लागिन करने, अक्टूबर माह में ऐप के माध्यम से प्रत्येक छात्र का आंकलन करने, निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रदर्शित नये फीचर निपुण संवाद का प्रयोग किये जाने व निपुण भारत मानीटरिंग सेंटर पोर्टल का नियमित उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान नोडल संकुल शिक्षक रजनीश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, योगेंद्र शर्मा, प्रधानाध्यापक व्यास मिश्र, विमलेश प्रताप सिंह, आरती गुप्ता, बसंत शर्मा, सतीश शर्मा, मुनीर आलम, विजेंद्र सिंह, विवेक गुप्ता, दीनानाथ यादव, एजाज अहमद, शोभा राय, हरिकेश यादव, शशि प्रकाश, अमरनाथ, नजीर आलमआदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Topics: दुदही