हाटा/कुशीनगर । शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गाव मुंडेरा खागी निवासी ई०कमलेश सिंह को उनके गाव के ही पुरानी रंजिश में धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुच मातहतों को जहा सख्त कार्यवाही का आदेश दिया वही मृतक ई०कमलेश सिंह के पिता राधाकृष्ण सिंह के तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात के बिरुद्व मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी ।
ई०कमलेश सिंह के पिता राधाकृष्ण सिंह ने बताया कि हमसे और गाव के ही सुखदेव पासवान के बीच आपराधिक रंजिश चली आ रही है उक्त मुकदमे की पैरवी हमारे पुत्र कमलेश सिंह कर रहे थे जिसमें सफाई साक्ष्य का तारिख 8अगस्त निर्धारित था उसी मुकदमे के साक्ष्य सफाई देने के लिए मै शनिवार को शाम अपने पुत्र कमलेश और अनिरुद्ध सिंह बड़े के साथ बगलगीर संतोष सिंह के घर जा रहे थे जिसमें कमलेश आगे चल रहा था ज्यों ही संतोष के दरवाजे पर पहुचा पूर्व नियोजित साजिश के तहत मेरे गाव के धर्मेंद्र व हरेंद्र पुत्र सुखदेव पासवान,सुकदेव पुत्र मल्लू,ईशरावती पत्नी सुकदेव तथा भरत पुत्र किशोर कुछ अन्य जो कुछ अंय लोग घात लगाकर बैठे थे ईसरावती देवी के ललकारने पर धर्मेंद्र व हरेंद्र हत्या करने के नियत से अपने हाथ में लिए असलहे से गोली मार दी और आंतक और भय फैलाने के नियत से सुकदेव,भरत,इसरावती अपने हाथ में लिए असलहे से गोली चलाने लगे ।मेरे और मेरे बड़े लड़के के शोर करने पर मौके पर रवि प्रताप सिंह और बिनोद आए जिन्होंने घटना को देखा।इसके बाद उपरोक्त लोग मेरे परिजनों को जान माल की धमकी देकर चले गये। तत्पश्चात हमलोग कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना के बाद मौके पर जहां प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह, पुलिस अधीक्षक ने पहुच कर मामले में त्वरित कार्रवाई का जहा निर्देश दिया वही मृतक कमलेश के पिता के तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के बिरुद्व पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…