Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 6, 2021 | 10:25 PM
2037
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हनुमानगंज/कुशीनगर | थाना क्षेत्र के बोधीछपरा गांव में जमीनी विवाद में दो सगे भाईयों के बच्चों के तू- तू मय के बाद रविवार की देर शाम बडे़ भाई चन्द्रभान सिंह ने परिवार संग मिलकर सगे भाई की पीट- पीटकर की हत्या। घटना रविवार देर शाम की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गम्भीरावस्था में तुर्कहां सीएचसी भेजा जहां डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर तनाव को देखते हुए शान्ति ब्यवस्था के लिए खड्डा व हनुमानगंज सहित अन्य पुलिस फोर्स मुश्तैद। घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित। घटना में मृतक जय प्रकाश सिंह के परिजनों का रो रो बुरा हाल। मौके से पुलिस ने चन्द्रभान सिंह व उनके लड़के को हिरासत में लिया।
हनुमानगंज: जमीन विवाद में भाई बना जल्लाद, छोटे भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट! पढ़े पूरी खबर.
https:/khadda-brother-became-executioner-in-land-dispute-beat-up-younger-brother-to-death/
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज