Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 18, 2021 | 4:35 PM
787
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में आगामी” ईद उल उजहा” (बकरा ईद) त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं।मास्क व डिस्टेंस का ध्यान रखें।आपकी सुरक्षा ही प्रशासन की जिम्मेदारी है जिस हेतु हर संभव उपाय किये जाते हैं।उन्होंने आगन्तुको से गांवो में आने वाली समस्याओं, त्यौहार के बावत आने वाली समस्याओं सहित अन्य किसी भी समस्या के बारे में पूछा जिस पर लगभग सभी ने किसी प्रकार का विवाद न होने की जानकारी दी।इस दौरान एस एसआई शैलेंद्र सिंह,एस आई शीतला प्रसाद,एस आई संतोष यादव,रामप्यारे यादव,एस आई चतुर्भुज पाण्डेय,इंद्रभान,भरतराम मिश्रा सहित क्षेत्र के तमाम ग्रामप्रधान,धार्मिक गुरु व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया