कप्तानगंज/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है। भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए। अपनी स्थापना के साथ ही भाजपा ने अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं लोकहित के विषयों पर मुखर रहते हुए भारतीय लोकतंत्र में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज की तथा भारतीय राजनीति को नए आयाम दिए।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह मंगलवार को रविन्द्र नगर स्थित जिला पंचायत सभागार में युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता ने कही। भाजपा के इतिहास और विकास विषय पर प्रकाश डालते हुए डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने विस्तार पूर्वक जन संघ का गठन,जनता पार्टी में विलय और पुन:भारतीय जनता पार्टी का गठन पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को प्रेरणा दी। उन्होंने भाजपा के पहली बार केंद्र में सरकार बनाने और अटल जी के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया।चाहे वह पोखरण में परमाणु परीक्षण हो या फिर सर्व शिक्षा अभियान।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए भी उनके योगदान का स्मरण दिलाया।उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक शासन का पहुंचाने का लक्ष्य वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। कहा कि भाजपा किसी परिवार या व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है। भाजपा विचारधारा पर आधारित पार्टी है। पांच पीढ़ियों के तपस्वी कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है।
डॉ.धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद इस देश की अखंडता के लिए किसी ने अपना बलिदान दिया तो वह भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं। भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक संगठन ने बहुत उतार चढ़ाव देखा, लेकिन विचारधारा से समझौता नहीं किया। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने और भगवान श्रीराम की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाने के संकल्प को पूरा किया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद विजय कुमार दूबे, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, हाटा विधायक मोहन वर्मा, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सीए ओपी मिश्रा,भाजयुमो जिला महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी,आकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष शशिकान्त, सत्यम शुक्ला,अमित राव,मुकेश सिंह, मुकेश गौड़,जिला मंत्री अनूप तिवारी अंकित भोल राय, आदित्य मिश्रा, नवनीत तिवारी,जिला मिडिया प्रभारी वरूण राय, सोशल मिडिया संयोजक जय किशन,शोध प्रमुख विकास राव आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…