जटहा बाजार/कुशीनगर। 24 फरवरी को सामुदायिक कल्याण एवं विकास संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वावधान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेर स्थान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यकर्म का संचालन शिव दयाल ने किया और बताया कि कैसे शत प्रतिशत टीकाकरण हो , कोरोना से बचाव एक मात्र उपाय कोविड टीकाकरण है ।
चर्चा विन्दु-
1. जिसमे 100 प्रतिशत कोविड 19 टीकाकरण पर चर्चा किया गया ।
2. कोविड 19 टीकाकरण पर आगे की रणनीति
3. सत्र स्थल पर पूर्व तैयारी
4. सर्वे कार्य पर समीछा
5. सेकेंड डोज का टारगेट
प्रतिभाओं के नाम
वशिस्ट गिरि -डब्लयू एच ओ मानीटर
संतोष श्रीवास्तव -बी पी एम
संतोष श्रीवास्तव ने सभी एएनएम और समस्त स्टाफ को को संबोधित करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना किया और बताया कि किस प्रकार से संस्था द्वारा गांव -गांव में सर्वे कराकर जरूरत मंद लोगो को जागरूक कर टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे है एवं यहां तक कि उन सभी लोगो का सर्वे हो रहा है जो लोग जीरो से लेकर सभी उम्र के लोगो का सर्वे किया जा रहा है उनको समय पर सूचित किया जायेगा और समय- समय पर टीकाकरण के लिए फोन पर एसएमएस के द्वारा
सूचित किया जायेगा की वह अपना टीकाकरण ससमय करना सुनिश्चित करे ।
सामुदायिक संसाधन व्यक्ति- अजय, मनोज ,प्रीति, सविता,बेबी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।
अजित यादव/न्यूज अड्डा
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…